मेरठ: तेन्दुआ दिखायी दिये जाने की सूचना पर ग्राम खानपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्रो में सघन कोम्बिंग आपरेशन जारी
मेरठ: प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ ने बताया कि आज प्रातः 09ः30 बजे ग्राम खानपुर के ग्रामीणो के माध्यम से तेन्दुआ दिखायी दिये जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुये विधान चन्द्र, क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ एवं तारादत्त जोशी क्षेत्रीय वन अधिकारी रिठानी के नेतृत्व में दो टीमो का गठन करते हुये सघन कोम्बिंग कर तेन्दुए की उपस्थिति की जांच हेतु निर्देशित किया गया।
उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ को भी तत्काल क्षेत्र के ग्रामीणो को एसओपी की गाईडलाइन्स के अनुसार क्या करें एवं क्या न करें के संबंध में जागरूक करने हेतु मौके पर भेजा गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ द्वारा ग्राम खानपुर एवं आसपास के व्यक्तियो से संवाद कर एसओपी की गाईडलाइन्स के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। वर्तमान में ग्राम खानपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्रो में वन विभाग की गठित टीमो द्वारा सघन कोम्बिंग आपरेशन जारी है।