खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र, बुलंदशहर – जनपद बुलंदशहर के नेहरुपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। समाजवादी पार्टी की अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव बताए जा रहे 29 वर्षीय सोहित ने मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप
आत्महत्या से पहले सोहित ने एक 15 मिनट का वीडियो बनाकर अपने दर्द और आरोपों को सार्वजनिक किया। वीडियो में उसने पत्नी और ससुराल पक्ष पर मानसिक शोषण करने और उसे आत्महत्या की कगार तक पहुँचाने का आरोप लगाया है। सोहित ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि शादीशुदा होने के बावजूद उसके अपने बुआ के बेटे के साथ विवाहेतर संबंध हैं।
प्रेम विवाह से शुरू हुई थी कहानी
करीब चार साल पहले, नेहरुपुर निवासी सोहित ने हजरतपुर निवासी महिला से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद से ही रिश्तों में खटास बढ़ती चली गई। सोहित का कहना था कि पत्नी और उसके परिजन लगातार उसे परेशान करते रहे, जिससे उसकी जिंदगी मानसिक तनाव से भर गई।
फंदे से झूल गया 29 वर्षीय युवक
मानसिक पीड़ा सह न पाने की स्थिति में बुधवार देर रात सोहित ने आत्महत्या कर ली। परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या से पहले बने वीडियो को भी अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की गहन जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो पत्नी और उसके परिवारजनों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।



