
हापुड़ : न्यायधीश बाल कल्याण समिति, हापुड़ की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन हापुड़ पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें न्याय पीठ बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी व मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी द्वारा स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह, हरि चरण मीणा (सी०एम० आई) को दिशा निर्देश दिए गए कि रेलवे स्टेशन हापुड़ पर एक चाइल्ड हेल्प डेक्स लगवाई जाए ताकि बच्चों की सुपुर्दगी न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के माध्यम से उनके परिवार जनों को दे दी जा सके।




साथ ही साथ स्टेशन का निरीक्षण किया गया और RPF/GRP निरीक्षक को आदेशित किया गया कि वह समय-समय पर भिक्षावृत्ति का बाल श्रम अभियान चलाते रहें ताकि अपना जिला पूर्ण रूप से भिक्षावृत्ति और बाल श्रम से मुक्ति पा सके। बैठक में मुकेश कुमार (आंकड़ा विश्लेषक), सुभाष यादव (निरीक्षक RPF), सर्वेश कुमार (उप निरीक्षक GRP), बलराम (स०उ०नि०) आदि उपस्थित रहे।