लखनऊ: अब उत्तर प्रदेश के हर एक गाँव में युवाओं के लिए खेल का मैदान और ओपन एयर जिम की व्यवस्था होगी। साथ ही साथ गाँव से निकलने वाले खिलाडियों की प्रतिभा को तराशने की लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाए भी उन्हें अपने आस पास ही मिलेंगी। यह सारी घोसणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित खेल महोत्सव के समापन समारोह में करी। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा की मनरेगा, जिला पंचायती राज, युवा एवं खेल विभाग समेत अन्य विभागों के आपसी सहयोग से जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर गाँव में ओपन एयर जिम बनवाये जाएंगे। इन जिमो का निर्माण पी पी पी मॉडल के तहत क्या जाएगा जिसमे लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। इन ओपन एयर जिम के चलते देश और प्रदेश के लिए जो खिलाडी पदक लाने का सपना रखते हैं उनके सपनो को एक मजबूत आधार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है जरुरत है तो बस उसको सही ढंग से निवेश करने की। खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा की “खूब खेलें, आपकी उड़ान में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी।” इस विषय पर आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में हर जिले में स्टेडियम और मिनी स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं। सरकार द्वार निजी खेल एकेडमी को भी मदद करी जा रही है। उन्होने बताया की एक समय था जब खेल को उपेक्षा की नजरों से देखा जाता था, लेकिन आज स्तिथियाँ बदल चुकी है आज हमारे खिलाडी खेल की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उन्होंने कहा की खेल के द्वारा किसी भी देश की पहचान वैश्विक स्तर पर बनती है और हमारे खिलाडी आज उस पहचान को बना रहे हैं।