परिवर्तन प्रारंभ स्कूल में पीटीएम के अवसर पर हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रोटरी क्लब साहिबाबाद का रहा सहयोग

गाज़ियाबाद, राज नगर: परिवर्तन प्रारंभ स्कूल, राज नगर शाखा में शनिवार को आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) को स्वास्थ्य और जागरूकता के साथ जोड़ते हुए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी क्लब साहिबाबाद के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों और छात्रों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
शिविर में रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन स्तर की जांच और सामान्य शारीरिक परीक्षण जैसी स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गईं। डॉ. विक्रांत और उनकी मेडिकल टीम ने परामर्श और जांच में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथियों में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी, अरुण अग्रवाल, अरुण शर्मा, निर्मल सिंह, आशीष दास, अश्वनी कुमार, पुनीत गुप्ता और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्कूल के प्रयासों की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रमों को बच्चों और अभिभावकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

छोटे बच्चों के लिए रंग-बिरंगी खेल गतिविधियों और रचनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे न केवल बच्चों ने आनंद लिया, बल्कि अभिभावकों को भी एक सार्थक और सुखद अनुभव मिला।
परिवर्तन की अध्यक्षा वीनू चौधरी और समन्वयिका मीनाक्षी त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर सिर्फ स्वास्थ्य जांच तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य अभिभावकों को रसायन मुक्त और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करना और उनके साथ विद्यालय का जुड़ाव और प्रगाढ़ करना था।
इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि परिवर्तन प्रारंभ स्कूल बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके और उनके परिवारों के संपूर्ण स्वास्थ्य और विकास को लेकर भी गंभीर है।



