नोएडा: डॉक्टर अक्षयवीर ने विदेशी छात्रों को सिखाएं आयुर्वेदिक ज्ञान के गुर
नोएडा : गौतमबुद्धनगर के नोएडा के ग्राम ममूरा में डॉक्टर अक्षयवीर ने अपनी कार्यशाला में विदेशी छात्रों को सिखाया आयुर्वेदिक ज्ञान, हर वर्ष की तरह ही ममूरा ग्राम के निवासी डॉक्टर अक्षयवीर चौहान के प्रशिक्षण समिट में बहुत सारे विदेशी छात्रों ने आकर आयुर्वेदिक गुर सीखने का कार्य किया हैं। बाद में यही प्रक्षेपित छात्र अपने-अपने देश में लौटकर के आयुर्वेद चिकित्सा का प्रचार प्रसार करते हैं, जो भारत व आयुर्वेद के लिए एक बहुत बड़े गौरव की बात है।
यहां आपको बता दें कि डॉक्टर अक्षयवीर चौहान एक जानेमाने आयुर्वेदिक वैद्य हैं और वह नोएडा स्थित ग्राम ममूरा में अपना एक आयुर्वेदिक चिकित्सालय चलाते हैं। वह चर्म रोग, उच्च रक्तचाप, लिवर क्लींजिंग, बबासीर, मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों का कैमिकल रहित माध्यमों से उपचार करने का प्रयास करते हैं।
इस वर्ष उनके यहां ब्राज़ील के लगभग 50-60 छात्रों ने ग्राम ममूरा स्थित उनके चिकित्सालय में आकर आयुर्वेद का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वैद्य अक्षयवीर चौहान नोएडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग का कार्य भी देखते हैं, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश दुनिया में आयुर्वेद को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं के माध्यम से आयुर्वेद को प्रोत्साहित करने का निरंतर प्रयास करते हैं।