Meerut

निःशुल्क बदले जा रहे हैं, उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर

उपभोक्ताओं से अपील, स्मार्ट मीटर स्थापित कर रही संस्था या उसके कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क, माँगा जाता है तो इसकी शिकायत खण्ड/ उपखण्ड कार्यालय अथवा विद्युत हेल्प लाइन नं0 1912 पर दर्ज करायें।

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पीआरओ ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि समस्त 14 जनपदों के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित मीटरों को, स्मार्ट मीटर से बदलने का कार्य, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर०डी०एस०एस० के अन्तर्गत किया जा रहा है। सभी परिसरों पर स्मार्ट मीटर तथा आरमर्ड सर्विस केबिल विभाग द्वारा, निर्धारित कार्यदायी संस्था द्वारा निःशुल्क बदले जा रहे हैं।

स्मार्ट मीटर स्थापित करने का समस्त कार्य, कार्यदायी संस्था ए०एम०आई०एस०पी० मै० पश्चिमांचल इन्फा लि० द्वारा निःशुल्क रूप से किया जा रहा हैं। इस संबंध मे सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि उपभोक्ता के परिसर पर, मीटर स्थापित कर रही कार्यदायी संस्था या उसके कर्मचारी को किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान न करें यदि स्मार्ट मीटर स्थापना के कार्य हेतु कोई भी कर्मचारी किसी भी प्रकार का शुल्क मांगता हैं तो उसकी सूचना खण्ड / उपखण्ड कार्यालय अथवा विद्युत हेल्प लाइन नं0 1912 पर दर्ज करायें।

उपभोक्ता के परिसर पर स्मार्ट मीटर स्थापित हो जाने के उपरान्त, बिल संबंधी समस्याऐं समाप्त हो जाऐगी, गलत बिल आने की संभावना नही रहेगी, खपत के अनुसार सही रीडिंग का बिल उपभोक्ता को प्राप्त होगा, हर माह रीडिंग कराने से छुटकारा मिलेगा, खपत के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च पर स्वयं नियंत्रण कर सकेगें।

Deepak Tyagi

वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, रचनाकार व राजनीतिक विश्लेषक ईमेल आईडी :- deepaklawguy@gmail.com, deepaktyagigzb9@gmail.com टविटर हैंडल :- @DeepakTyagiIND

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button