नवरात्री के पावन अवसर पर सोसाइटी में माता की चौकी में झूमे भक्त

गाज़ियाबाद: वैशाली सेक्टर 6 मीडिया एन्क्लेव में शनिवार रात 8 बजे सोसाइटी की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें सोसाइटी से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम रात 8 बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला।
कार्यक्रम की शुरुआत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कोरोना के बाद पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के पश्चात हलवा, पूड़ी और फल प्रसाद के रूप में वितरित किया गया और सबके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।




कार्यक्रम में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, निगम पार्षद 74 आशा भाटी, निगम पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 74 नरेश भाटी, पुष्कर सिंह रावत, वीरेंद्र राणा, मिथिलेश कुमार, कौशल शर्मा, सुब्रत कपिल, लव कुमार, आदित्य उपाध्याय, दीपक श्रीवास्तव, अतुल त्यागी, आकाशदीप, संजीव सक्सेना, क्षितिज मिश्रा, मणिकांत झा, अतुल अग्रवाल, विवेक, दर्शनलाल चमोली, मुरारी भट्ट, दीप दानी, एके गुप्ता, तनुज अग्रवाल, पूरन सिंह, विमल गुप्ता, बलराज अग्रवाल, रणवीर रावत, मयंक, प्रणव और बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
