नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 15 की मौत, कई घायल
नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसा प्लेटफार्म नंबर 12 पर उस समय हुआ जब यात्रियों को अचानक अनाउंसमेंट में बदलाव की सूचना मिली।
कैसे मची भगदड़?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महत्वपूर्ण ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 12 पर आना था, जिसके लिए यात्री पहले से ही वहां खड़े थे। लेकिन अचानक रेलवे की ओर से अनाउंसमेंट किया गया कि ट्रेन अब प्लेटफार्म नंबर 16 पर आएगी। इस सूचना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग तेजी से प्लेटफार्म बदलने के लिए दौड़ने लगे। इसी दौरान धक्का-मुक्की होने से कई लोग गिर पड़े और भगदड़ मच गई।
लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल में 15 की मौत की पुष्टि
घटना के तुरंत बाद घायलों को लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों का कहना है कि अनाउंसमेंट में हुई इस गलती के कारण यह दुखद हादसा हुआ। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही इस त्रासदी के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आएगी।

घटना की जांच के आदेश
रेल मंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है।