दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बना वन-वे
मेरठ : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को वन-वे बनाया गया है। गुरुवार शाम से एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। कारों को भी केवल मेरठ की ओर से गाजियाबाद की ओर जाने की अनुमति है। गाजियाबाद से मेरठ आने वाले लोगों को डासना इंटरचेंज से हापुड़ होते हुए आना होगा। काशी-टोल से गाजियाबाद तक के एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर के दायीं ओर केवल कांवड़िये और उनके वाहन चलेंगे।
दिल्ली-मोदीनगर-मेरठ हाईवे पर सभी वाहनों पर रोक
गुरुवार से दिल्ली-मोदीनगर, मुरादनगर-मेरठ हाईवे पर भी रूट डायवर्जन किया गया। इस हाईवे पर मेरठ से गाजियाबाद तक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। गाजियाबाद से मेरठ तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे आज से वन-वे
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे को आज से बाइक और कारों के लिए वन वे बनाया जाएगा। इस रास्ते से मेरठ की ओर आने वाले भारी वाहनों पर पहले ही रोक लगा दी गई है। सयाना, जहांगीराबाद और अनूपशहर की ओर भी भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर 143 सीसीटीवी कैमरों और सात वॉच टावरों के जरिए निगरानी की जा रही है। वहीं, हापुड़ जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
दिल्लीचुंगी से मेरठ की जाली कोठी तक एक रास्ता, जाम से जूझ रहे लोग
दिल्ली-दून हाईवे के बाद गुरुवार की शाम छह बजे से अचानक मेरठ शहर के अंदर दिल्लीचुंगी से जलिकोठी जाने वाली दिल्ली सड़क को भी एक तरफ कर दिया गया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम फेल हो गए और लोग भारी जाम में फंस गए। इस मार्ग पर ट्रक और रोडवेज बसें भी चलती हैं। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
गुरुवार को दिल्ली रोड पर डिवाइडर के दोनों ओर के वाहनों को शहर के अंदर बिना किसी पूर्व सूचना के चलाया गया। दूसरी गली में कांवड़ियों की आवाजाही जारी रही। जाम लगा तो गुस्साए लोगों ने दिल्ली रोड पर हंगामा कर दिया। वहीं, एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि अतिरिक्त बल लगाकर व्यवस्था की जाएगी।
कल से हाईवे बंद रहेगा
पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई की सुबह से एनएच-58 हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. दोनों तरफ कांवड़िये चलेंगे।
रैपिड रेल का काम पांच दिन से बंद
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने एहतियात के तौर पर अगले पांच दिनों के लिए दिल्ली-मेरठ हाईवे के एलिवेटेड ट्रैक पर काम रोक दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने इसकी पुष्टि की। वहीं शताब्दीनगर कास्टिंग यार्ड में 26 तारीख तक काम जारी रहेगा। एनसीआरटीसी और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने संयुक्त रूप से मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास कांवड़ कैंप का आयोजन किया है।