दिल्ली में अग्निकांड स्थल का केजरीवाल ने किया दौरा, घायल और मृतकों के परिवारों को मुआवजे का किया एलान

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया दिल्ली में लगी आग के सिलसिले में घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने आग में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार को आग लग गई. हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो दमकलकर्मी भी शामिल हैं। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, 19 अभी भी लापता हैं। पुलिस ने इमारत के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार किया है।

आग शुक्रवार शाम 4.40 बजे लगी। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि रात 12 बजे फिर से आग लग गई, जिस पर वहां मौजूद दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया। बचाव दल ने इमारत का शीशा तोड़कर लोगों को बचाया। रात में एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
जिस इमारत में आग लगी उसमें कई कंपनी कार्यालय थे। यहां करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया। 100 लोगों की टीम लगाई गई थी। दिल्ली पुलिस ने मौके पर ही संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में ग्रीन कॉरिडोर बनाया था, ताकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके. डीएम कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर 011-25195529, 011-25100093 जारी किया।