Meerut
जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन परियोजनाओ का निरीक्षण

मेरठ : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आज छठी वाहिनी पीएसी में बन रहे आवासीय परिसर, पल्लवपुरम फेस-2 में निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन, निर्माणाधीन नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय (बालक), परतापुर मेरठ, कमालपुर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवासो का स्थलीय निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों से निर्माणाधीन परियोजनाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर समयान्तर्गत परियोजनाओ को पूरा किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कमालपुर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट व दुल्हैडा स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला परिवहन निगम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।



इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।