Meerut
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी किसान दिवस की बैठक
मेरठ : विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसान दिवस के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में किसानों द्वारा विद्युत आपूर्ति समस्या, जर्जर विद्युत पोल एवं तार, ट्रांसफार्मर की खराब स्थिति, विद्युत विभाग द्वारा नलकूपो पर लगाये जाने वाले विद्युत मीटर, अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना पर्ची आवंटन में अनियमितता, तालाबो एवं नालो की सफाई आदि समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्याओ के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि नलकूपो पर लगाये जाने वाले विद्युत मीटर केवल ऊर्जा की गणना हेतु नलकूपो पर लगाये जा रहे है। जिलाधिकारी द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान करने तथा संबंधित अधिकारियों को किसानो की समस्याओ के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी, जिला गन्ना अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व किसान आदि उपस्थित रहे।