कांवड़ यात्रा-2025: जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सैनी ने मेरठ कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दी सतर्कता और समन्वय के निर्देश

मेरठ : श्रावण मास में आयोजित कांवड़ यात्रा-2025 को सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धालु-मित्र बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर स्तर पर सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में आज मेरठ जनपद के जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सैनी ने पुलिस लाइन स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री सैनी ने कंट्रोल रूम में संचालित व्यवस्थाओं जैसे CCTV निगरानी प्रणाली, ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस कम्युनिकेशन और लॉजिस्टिक सपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर व्यवस्था में सतर्कता और जिम्मेदारी की भावना बनाए रखी जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के समय मेरठ सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा भी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि शासन की ओर से सभी आवश्यक संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी विभागों के मध्य बेहतर समन्वय और सतत निगरानी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सैनी ने कहा,
“कांवड़ यात्रा श्रद्धालुओं की गहरी आस्था से जुड़ा पर्व है। इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकार इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-मित्र आयोजन बनाने हेतु कार्य कर रही है।”



