Meerut
एक्सिस बैंक की शहर में 11वी शाख़ा सूरज कुंड का शुभारंभ

मेरठ: भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र बैंक, एक्सिस बैंक नें ज़िले में अपनी शाखाएँ विस्तार करते हुए शहर में 11वी शाख़ा सूरज कुण्ड का व सरधना में बिनौली रोड पर ज़िले में अपनी दो शाख़ाओ का शुभारंभ किया । इसी के साथ शहर में एक्सिस बैंक की 11 शाखाएँ व ज़िले में 15 शाखाएँ हो गई हैं ।
सूरज कुंड शाखा का शुभारंभ मेरठ के डी एम दीपक मीणा ने किया । इस अवसर पर एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड रणधीर तोमर, सूरज कुंड शाखा प्रबंधक संजीव आहूजा, मेरठ मुख्य शाखा प्रबंधक गौरव मांगलिक व बैंक अधिकारियो के साथ सूरज कुंड के गणमान्य लोग मौज़ूद रहे ।
मेरठ के क्लस्टर हेड रणधीर तोमर ने कहा कि अपनी पहुँच का विस्तार करने और मेरठ के लोगो को बैंक की सेवाए प्रदान करने के लिए हम समर्पित हैं व ग्राहकों के हित के लिये एक्सिस बैंक सदा अग्रसर रहेगा।