ईद-उल-अजहा के मद्देनज़र मेरठ पुलिस अलर्ट मोड पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

07 जून 2025, मेरठ
ईद-उल-अजहा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ द्वारा आज नगर क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक अपराध समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बल के साथ मिलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रेलवे रोड चौराहा, ईदगाह, भूमिया का पुल समेत शहर के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों का जायज़ा लिया।


निरीक्षण के दौरान, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता और तैनाती व्यवस्था का गहन परीक्षण किया गया। साथ ही, मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे पूरे त्यौहार के दौरान सजग, सतर्क और संवेदनशील बने रहें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अफवाह, शरारत या उपद्रव को सख्ती से निपटाया जाएगा। सभी थानों और चौकियों को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्रीय संवाद बनाए रखें और स्थानीय लोगों के साथ सहयोग करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।

ईद-उल-अजहा पर मेरठ पुलिस द्वारा किए जा रहे इन सक्रिय सुरक्षा उपायों से नागरिकों में विश्वास और उत्साह दोनों ही देखा गया।



