
मेरठ विकास प्राधिकरण सभागार में आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुयी बैठक
मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों से सामान्य परिचय प्राप्त किया। उन्होने मेरठ विकास प्राधिकरण की योजनाओ की स्थिति के बारे में तथा प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जोनल अधिकारी अपने कार्यों को स्पष्ट करें।
उन्होने जेेई को निर्देशित करते हुये कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कालोनियो तथा अवैध निर्माण को चिन्हित कर सूची बनाये तथा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने शताब्दी नगर व लोहिया नगर में पीएम आवास योजना की प्रगति की जानकारी ली तथा सरायकाजी में निर्माणाधीन भवनो के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर आवंटियो को कब्जा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि प्राधिकरण कुछ नये प्रोजेक्ट लाये ताकि प्राधिकरण की आय को बढाया जा सके। उन्होने एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) को नगर निगम को हैण्ड ओवर करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, सचिव एमडीए चन्द्रपाल तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
