अखिलेश के पीछे सदन में नहीं बैठना चाहते शिवपाल, विधानसभा अध्यक्ष से सीट बदलने की मांग

लखनऊ : विधानसभा चुनाव के बाद से अखिलेश यादव की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं है। नतीजे आने के बाद से अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि शिवपाल यादव विधानसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव के पीछे नहीं बैठना चाहते हैं। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से अपनी सीट बदलने की मांग की है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के अध्यक्ष और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से अपनी सीट बदलने का आग्रह किया है। इससे पहले उन्होंने यूपी विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सीट बदलने की मांग की थी ।शिवपाल यादव की सीट नेता प्रतिपक्ष अखिलेश के बिल्कुल पीछे वाली रो में है।

आपको बता दें कि शिवपाल यादव सपा चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था ।इसी वजह से उनको सपा विधायकों के साथ बैठने के लिए सीट दी गई है। लेकिन शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए नई सीट मुहैया कराई जाये।