माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदिरापुरम में 1200 बेड वाले यशोदा मेडिसिटी का किया उद्घाटन

- जान है तो जहान है, स्वास्थ्य का रखना विशेष ध्यान: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- ”शरीर माध्यम अनुधर्म साधनम”: माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधाएं के लिए अब लोगों को भटकने की आवश्यकता नहीं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- जब देश का हर नागरिक स्वस्थ्य होगा तभी हमारा देश सशक्त व शक्तिशाली बनेगा: माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
गाजियाबाद। भारत की माननीया महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर भारत के सबसे एडवांस्ड और सस्टेनेबल मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थकेयर सेंटर्स में से एक ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, माननीय उपमुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा कैबिनेट मंत्री श्री ब्रजेश पाठक, माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, यशोदा मेडिसिटी के चैयरमैन डॉ.पीएन अरोड़ा, डॉ.उपासना पाण्डेय सहित कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मंत्री और जनप्रतिनिधि व अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे। तदोपरांत माननीय अतिथियों द्वारा यशोदा मेडिसिटी का भ्रमण किया गया। इंदिरापुरम, गाजियाबाद में 8 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला यशोदा मेडिसिटी नए जमाने के हेल्थकेयर इनोवेशन का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस हॉस्पिटल में 1200 बेड्स हैं और 65 से ज्यादा स्पेशलिटीज हैं।


शॉल, शंख और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया अतिथियों का स्वागत सम्मान
यशोदा मेडिसिटी, इंदिरापुरम के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ.पी0एन0अरोड़ा द्वारा स्वागत सम्बोधन कर, सभी गणमान्य अतिथियों को शॉल, शंख और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। तदोपरांत यशोदा मेडिसिटी से सम्बंधित एक शॉट वीडियों दिखाई गयी।
यशोदा मेडिसिटी खुलने पर मै आप सभी को बधाई देती हूं: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
माननीया महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यशोदा मेडिसिटी खुलने पर मै आप सभी को बधाई देती हूं। मुझे आशा है कि आप लोगों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य किया जायेगा जिसका लाभ सभी नागरिकों को प्राप्त हो। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभार्थियों को यहां से लाभ प्राप्त हो ऐसी मुझे आशा है। मुझे खुशी है कि एक छत के नीचे स्वास्थ्य सम्बंधित विभिन्न सेवाओं को लाभ हो सकेंगा। यह एडवांस्ड, सस्टेनेबल और करुणामय हेल्थकेयर के नए युग की शुरूआत है। उन्होने कहा कि जान है तो जहान है, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना है, इसके लिए आधुनिक सेवाओं की बेहद आवश्यकता है। इसी क्रम में यह मेडिसिटी बनाया गया है। सभी लोग अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से करें जिससे लाभार्थी को अच्छी सेवाएं और सुविधाऐं प्राप्त हो सके।


नए भारत के लक्ष्य पाने के प्रयास का यशोदा मेडिसिटी एक हिस्सा: माननीय मुख्यमंत्री
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत के अन्दर भारत के युवाओं को उन्ही के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो सके उस दिशा में प्रयास किए जाने वाले प्रयास का यशोदा मेडिसिटी एक हिस्सा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य हुआ हैं, जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश में पिछले 08 वर्षों में 42 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए है, 2 एम्स बने है गोरखपुर व रायबरेली में, जो कि सफलातापूर्वक संचालित हैं। सुपर स्पेशलिटी के तमाम संस्थान उत्तर प्रदेश में स्थापित हुए हैं जिनके माध्यम से उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि ”शरीर माध्यम अनुधर्म साधनम” अर्थात जीवन का जो भी उदेश्य है वो स्वस्थ शरीर से ही पूरा हो सकता है और स्वस्थ शरीर के लिए स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधाएं भी आवश्यक है, बेहतरीन सुविधाओं के लिए श्री पी0एन0अरोड़ा द्वारा मां के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए यशोदा मेडिसिटी आज एक नया उपहार है। यह उपहार न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि एनसीआर से जुडे हुुए उन सभी लोगों के लिए है, जिन्हे महंंगी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ता है और दिल्ली जाना पड़ता है। अब उन्हें यह सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। डॉ0पी0एन0अरोड़ा जो कि यहां के चैयरमैन/एमडी हैं जिनका व्यवहार हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित कर देता है। कोई बीमार है और उसके पास पैसा हो चाहे ना हो, यदि वह इनके सम्पर्क में हो तो उसका उपचार निश्चित ही होना है इस बात के लिए भी इनकी प्रशंसा होती हैं। यह जनपद गाजियाबाद, एनसीआर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लिए प्रसन्नता का विषय है कि सभी स्वास्थ्य सेवाओं देने हेतु यहां यशोदा मेडिसिटी खुला है।


यशोदा मेडिसिटी: अपनी मां यशोदा के प्रति डॉ0पी0एन0अरोड़ा की सच्ची आस्था: माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह
माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री पी0एन0अरोड़ा अपनी माता जी की कैंसर से मृत्यु होने पर उनकी स्मृति में उनके नाम यशोदा से स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की और आज उनके नाम से यशोदा मेडिसिटी बनाया है, उनकी मंशा है कि किसी भी व्यक्ति की बीमारी से मृत्यु ना हो, जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और अब यशोदा मेडिसिटी बनाकर उनमें स्वास्थ्य जांच हेतु सभी प्रकार की मशीने व दवाई उपलब्ध करवाई हैं, यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के दिशा—निर्देशों के क्रम में करोड़ों लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है, शक्तिशाली व सशक्त भारत बनाने के लिए सर्वप्रथम नागरिकों का स्वस्थ्य रहना अनिवार्य हैं, जब हमारे देश का हर नागरिक स्वस्थ्य होगा तभी हमारा देश सशक्त व शक्तिशाली बनेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ व समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय/राज्य स्तर के मंत्री और जनप्रतिनिधि व अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।



