गाजियाबाद में शराब के ठेके और अतिक्रमण के खिलाफ बवाल, सड़क पर उतरी भारी संख्या में जनता

गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित गौर ग्रीन विस्ता, V3S और पत्रकार विहार के सैकड़ों लोग रविवार को सड़क पर उतर आए। लोगों ने ग्रीन बेल्ट ज़ोन पर अवैध अतिक्रमण और शराब के ठेके के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत से न केवल अवैध कब्जे किए जा रहे हैं, बल्कि ग्रीन बेल्ट पर खुलेआम शराब का ठेका भी संचालित हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने दयानंद चौक पर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ और लंबे जाम की स्थिति पैदा हो गई। उनका कहना है कि ग्रीन बेल्ट की न तो सफाई होती है और न ही मरम्मत, वहीं ठेके के कारण सड़क पर गंदगी, बदबू और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब ठेके के पास खुलेआम शराब पी जा रही है और अवैध कैंटीन चल रही है, जिससे परिवारों और महिलाओं को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक शराब का ठेका और अतिक्रमण बंद नहीं होता, तब तक विरोध लगातार जारी रहेगा।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक उच्च अधिकारी उनसे बातचीत नहीं करते और ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं देते, वे सड़क से नहीं हटेंगे।
इस विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने शराब की दुकान पर जाकर तोड़फोड़ भी की और उसका रास्ता बंद कर दिया। समिति के लोगों और अतिक्रमणकारियों के बीच बहस भी हुई। फिलहाल पुलिस हालात को काबू में करने का प्रयास कर रही है।