NH-9 पर भीषण हादसा, तीन नाबालिगों की दर्दनाक मौत ; परिवारों में मचा कोहराम, तेज रफ्तार बनी काल

ग़ाज़ियाबाद। एनएच-9 पर ईपीईएम कॉलेज कट के सामने देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। सभी नाबालिग एक ही बाइक पर सवार होकर लालकुआं की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रोला ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान आर्यन (14) पुत्र राजेंद्र, भावुक तोमर (14) पुत्र परमेंद्र तोमर और मयंक (13) पुत्र कुलदीप, निवासी शांति नगर, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, ग़ाज़ियाबाद के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा देर रात हुआ। एक्सप्रेसवे पर तेज गति से जा रही बाइक रुके हुए ट्रोला ट्रक में जबरदस्त तरीके से भिड़ गई। टक्कर इतनी तीव्र थी कि तीनों बच्चे बाइक से कई फीट दूर जाकर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने तीनों को एमएमजी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सड़क पर खून से सने शवों और टूटी हुई बाइक का मंजर देख लोगों की रूह कांप गई।
एसएचओ विजय नगर शशि चौधरी ने बताया कि हादसे में लिप्त ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। परिवार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही तीनों घरों में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि तीनों बच्चे एक-दूसरे के क़रीबी दोस्त थे और अक्सर साथ ही दिखाई देते थे।
इस हादसे ने एक बार फिर एनएच-9 पर तेज रफ्तार और रात के समय सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी अधिक निगरानी और कड़े सुरक्षा उपायों की मांग उठ रही है।

