
लखनऊ : गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में की गई भारी बढ़ोतरी के विरोध में पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को लखनऊ पहुँचा। पार्षदों ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुपस्थिति में उनके सचिव ने पार्षदों की बातें सुनीं और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आश्वासन दिया कि इस मुद्दे का जल्द समाधान किया जाएगा।
इसके बाद पार्षद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास भी पहुँचे। वहां उन्होंने हाउस टैक्स वृद्धि से जनता पर पड़ रहे बोझ की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्रों में और अधिक जनहित कार्यों में सक्रिय रहने की प्रेरणा दी और कहा कि समस्या का समाधान निकट भविष्य में सामने आएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद गौरव सौलंकी, हिमांशु शर्मा, नीरज गोयल, ओम प्रकाश ओढ़, देव नारायण शर्मा, शिवम शर्मा, कन्हैया लाल, भूपेंद्र कुमार, संतोष सिंह राणा, पूर्व पार्षद मो. जाकिर अली सैफी, पार्षद पति पवन गौतम सहित अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पार्षदों ने साफ कहा कि हाउस टैक्स में 300–400 प्रतिशत की वृद्धि आम नागरिकों के लिए असहनीय है और सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।



