सांगवान हाइट्स सोसायटी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, अभावग्रस्त परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों को मिला लाभ

गाज़ियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन स्थित सांगवान हाइट्स सोसायटी में शनिवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के अभावग्रस्त वर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना तथा उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाना था।
शिविर में लगभग 50 अभावग्रस्त परिवारों के फैमिली हेल्थ कार्ड बनाए गए, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड तैयार किए गए। यह पहल न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने का प्रयास है, बल्कि इससे स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ी।
कार्यक्रम में Federation of Rajnagar Extension Societies (FRENS) की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अतुल प्रकाश भटनागर और वरिष्ठ सचिव अभिनव त्यागी उपस्थित रहे। सोसायटी की ओर से सुमित त्यागी और आत्माराम त्यागी ने योगदान दिया, जबकि वरदान हॉस्पिटल से विक्रांत सिंह और राहुल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज के ज़रूरतमंद तबकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना आज की प्राथमिक आवश्यकता है। आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं गरीब और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही हैं। इस प्रकार के शिविरों से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और परिवारों को आर्थिक व मानसिक राहत भी प्राप्त होगी।
FRENS पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर विभिन्न सोसायटियों और क्षेत्रों में आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल जरूरतमंद परिवारों के लिए सहारा हैं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
					


