संस्कार और समर्पण का संगम: इंद्रप्रस्थ में वनवासी रक्षा परिवार का वार्षिक उत्सव भव्य रूप से संपन्न

गाजियाबाद : नवनीति अपार्टमेंट, इंद्रप्रस्थ विस्तार में वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन, इंद्रप्रस्थ जिला का वार्षिक उत्सव “संस्कार परिवार मिलन” रविवार को श्रद्धा, अनुशासन और सामाजिक समर्पण के भाव के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम ने न केवल आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को भी सशक्त रूप में सामने रखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ ॐ के नाद से हुआ। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का तीन-तीन बार सामूहिक उच्चारण किया। इसके बाद पुरुषार्थ जागरण मंत्र, क्षमा स्तुति, त्रिदेव-नवग्रह स्तुति और भारत वंदन के मंत्रों का पाठ हुआ। योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए सभी ने कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, उज्जयी और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास भी किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। पूर्वी विभाग अध्यक्ष सीए वेद प्रकाश रुस्तगी ने सभी अतिथियों और पांचों नगरों से आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। महामंत्री जतिंदर हंस ने संस्था के उद्देश्यों और सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में लक्ष्मी बाई एवं परशुराम प्रतिभा विकास केंद्र के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीतों और श्रीराम, राधा-कृष्ण के भजनों की मनोहारी प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। राष्ट्रीय प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने वनवासी रक्षा परिवार के कार्यों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था का लक्ष्य नगरीय समाज को राम की भूमिका में लाकर वनवासी क्षेत्रों के उत्थान और वंचित समाज को स्वावलंबी बनाना है।
उन्होंने बताया कि संस्था दैनिक संस्कार मंत्रों, योग और प्राणायाम के माध्यम से परिवारों को संस्कारित कर रही है, ताकि सनातन धर्म, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्र चेतना को सुदृढ़ किया जा सके। विकास केंद्रों के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का भाव विकसित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि सीए रवि अग्रवाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए समाज के सभी वर्गों से तन, मन और धन से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 80 परिवारों ने 400 से अधिक संस्कार परिवारों को गोद लेने का संकल्प लिया, जिसे सामाजिक समर्पण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक संजय गोयल और रवींद्र सिंह नेगी, सीए हंस राज चुग, बलदेव गुप्ता, सत्येंद्र मलिक, नीलेश अग्रवाल, अपर्णा गोयल, अनिल गुप्ता, प्रभात अग्रवाल, शशि चाँदना, अंजू गुप्ता, रैनी अग्रवाल, मदन मलिक, मनोज अग्रवाल, सुशील गोयल सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने किया, जबकि अंत में सीए शैलेंद्र मोहन ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन संस्कार, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के त्रिवेणी संगम के रूप में उपस्थित लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ गया।



