श्याम बाबा की विशाल निशान शोभा यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, ‘श्याम नाम’ के जयकारों से गूंजा पूरा शहर

गाजियाबाद, 1 नवंबर 2025।
‘श्याम नाम के जयकारे – हर द्वार पे पुकारे’ की गूंज के साथ शुक्रवार को गाजियाबाद शहर श्याममय हो उठा, जब श्री ठाकुरद्वारा मंदिर, हापुड़ मोड़ से श्याम बाबा की भव्य और संगीतमय विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों का उत्साह और भक्ति देखने लायक थी।
सुबह मंदिर प्रांगण में निशानों की पूजा-अर्चना के बाद श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया और उन्हें रथ पर विराजमान कराया गया। बाबा की पावन जोत प्रज्ज्वलित कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर पूरे श्रद्धा भाव से यात्रा में शामिल हुए।
ढोल-नगाड़ों, शहनाई और डीजे की मधुर धुनों पर श्याम भक्ति गीतों के साथ यात्रा आगे बढ़ती रही। हर मोड़, हर चौराहे पर भक्तों ने फूलों की वर्षा कर श्याम बाबा का स्वागत किया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा था।


यह शोभा यात्रा दिल्ली गेट, चौपला, घंटाघर, राइट गंज, रमते राम रोड, जीटी रोड, चौधरी मोड़ होते हुए अम्बेडकर रोड स्थित श्री बालाजी एवं खाटू श्यामजी मंदिर श्याम मार्ग पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में अपने निशान अर्पित कर आशीर्वाद लिया और सामूहिक भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस भव्य आयोजन का संचालन श्री खाटू श्याम कुटुम्ब सेवा परिवार मंदिर समिति ट्रस्ट (रजि.) एवं श्री श्याम परिवार समिति (रजि.) गाजियाबाद द्वारा किया गया। संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समिति सदस्यों ने बताया कि श्री बालाजी एवं खाटू श्यामजी मंदिर, श्याम मार्ग, अम्बेडकर रोड में श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हर वर्ष इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो न केवल आस्था का प्रतीक हैं बल्कि समाज में प्रेम, सेवा और एकता का संदेश भी देते हैं।
भक्ति, रंग और संगीत से सराबोर इस शोभा यात्रा ने पूरे गाजियाबाद को श्याम रंग में रंग दिया।



