विजयनगर में साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, 100 से अधिक म्यूल अकाउंट बरामद

गाजियाबाद : बीती रात थाना विजयनगर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने साइबर फ्रॉड के लिए कमीशन पर म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया। टीम ने मौके से 100 से अधिक बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स, 25.6 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि इस गैंग की मिलीभगत बिहार के बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारियों के साथ भी थी। आरोप है कि इनकी मदद से फर्जी खातों को ऑपरेट कर देशभर में साइबर फ्रॉड किए जा रहे थे। इन अकाउंट्स पर पहले से ही बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि गैंग बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देने के नाम पर लोगों को ठगता था। पीड़ितों को रद्दी थमा दी जाती थी, और यह धोखाधड़ी पूरे भारत में फैली हुई थी।
गिरफ्तार आरोपी:
- शुभम राज उर्फ बाबा (गैंग सरगना), छपरा, बिहार
- प्रदीप कुमार, पटना, बिहार
- धीरज मिश्रा, भोजपुर, बिहार
- सोनू कुमार, सारण, बिहार
- अमरजीत कुमार, सारण, बिहार
- अनुराग, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और बैंक कर्मचारियों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और देशभर में फैले कई साइबर अपराधों से जुड़ा हुआ है।
यह कार्रवाई प्रदेशभर में साइबर ठगों के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी सफलता मानी जा रही है।