रिवर हाइट्स सोसाइटी में नवरात्रि की रौनक, डांडिया नाइट में झूमे निवासी

गाजियाबाद : रिवर हाइट्स सोसाइटी में इस बार नवरात्रि का पर्व खास अंदाज में मनाया गया। एओए (Apartment Owners Association) द्वारा आयोजित डांडिया नाइट ने पूरे सोसाइटी परिसर को उत्साह और उल्लास से भर दिया और इसमें सभी निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बच्चों और बड़ों ने लिया खूब आनंद
शाम को शुरू हुए इस कार्यक्रम में बच्चों ने झूलों और खेलों का आनंद लिया, वहीं वयस्कों ने डांडिया और गरबा की ताल पर जमकर थिरकते हुए त्योहार का लुत्फ उठाया। रंग-बिरंगी रोशनी और सजीव संगीत ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। खाने-पीने की आकर्षक व्यवस्था ने भी मेहमानों और निवासियों का मन मोह लिया।
एओए की पहल से नई परंपरा की शुरुआत
कार्यक्रम में एओए अध्यक्ष गौरव वरमानी के साथ आलोक शर्मा, विंकित रावल, अनुकेश शर्मा, ओ.पी. निर्वाण, जितेंद्र गौतम, शेखर आनंद और राजीव गर्ग सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
अध्यक्ष गौरव वरमानी ने बताया कि “सोसाइटी में डांडिया नाइट का आयोजन पहली बार किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि निवासी न केवल साथ रहें बल्कि त्योहारों को मिलकर मनाकर एकजुटता और आनंद की भावना को भी साझा करें। एओए हमेशा ऐसे आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध है जो खुशी और सामूहिकता को बढ़ावा दें।”
यादगार बनी डांडिया नाइट
निवासियों ने इस आयोजन को न केवल उत्साहपूर्वक जिया बल्कि इसे सोसाइटी के लिए एक नई सांस्कृतिक परंपरा की शुरुआत भी माना। सभी ने डांडिया नाइट को यादगार बताते हुए एओए के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की उम्मीद जताई।



