राज नगर एक्सटेंशन में भक्तिरस से सराबोर एसजी ग्रैंड सोसाइटी, श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन

गाजियाबाद।
राज नगर एक्सटेंशन स्थित एसजी ग्रैंड सोसाइटी में इन दिनों आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति का वातावरण बना हुआ है। सोसाइटी परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसका रसपूर्ण वाचन पूजनीय महाराज दयानंद त्रिपाठी जी (अयोध्या वाले) द्वारा किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान 28 दिसंबर तक चलेगा।
श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में न केवल एसजी ग्रैंड सोसाइटी, बल्कि आसपास की विभिन्न सोसाइटियों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से कथा स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति बढ़ती जा रही है। आकर्षक सजावट, रंग-बिरंगी रोशनी, भजन-कीर्तन और जयघोष से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।
कथावाचक पूजनीय महाराज दयानंद त्रिपाठी जी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, भक्त प्रह्लाद, ध्रुव चरित्र, गोवर्धन लीला सहित श्रीमद्भागवत के विभिन्न प्रसंगों का सरल, भावपूर्ण और सारगर्भित वर्णन किया। अपने प्रवचनों में उन्होंने भक्ति, सदाचार और मानव कल्याण का संदेश देते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन को सही दिशा प्रदान करती है और सत्य, प्रेम व सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।


कथा श्रवण के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैठने, जलपान, सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं तथा आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत बनाते हैं। कथा के समापन अवसर पर 28 दिसंबर को भंडारे और प्रसाद वितरण की भी भव्य व्यवस्था की जाएगी।
यह संपूर्ण आयोजन एसजी ग्रैंड सोसाइटी एसोसिएशन एवं सोसाइटी मंदिर समिति की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा रहा है।



