राजनगर एक्सटेंशन में श्री अग्रवाल सेवा समिति ने मनाया महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य उत्सव

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी के क्लब हाउस में 5 अक्टूबर 2025 को श्री अग्रवाल सेवा समिति द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का भव्य समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद अग्रवाल परिवार के बच्चों, महिलाओं और अग्र बंधुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अंशुल वार्ष्णेय ने सनातन धर्म और चिकित्सा के बीच के गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रेबीज रोग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी और उपस्थित जनसमूह के स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
समारोह में सभी आयु वर्ग के लिए रोचक खेलों का आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भी आनंदमय बन गया। मंच संचालन श्रीमती रेणुका गुप्ता ने अत्यंत संयोजित और प्रभावशाली ढंग से किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा लकी ड्रा के माध्यम से दो अग्र बंधुओं को विशेष उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार गुप्ता और राजीव सिंघल ने सभी अग्र बंधुओं को अग्रसेन महाराज जी का पटका पहनाकर स्वागत किया। वहीं उपस्थित महिलाओं को अग्रसेन महाराज के लॉकेट वाली माला भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन अग्रसेन महाराज जी की आरती और स्वादिष्ट सहभोज के साथ हुआ।
इस अवसर पर 100 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें पुष्कर राज अग्रवाल, विनोद कुमार गर्ग, अजय अग्रवाल, राजीव गुप्ता, नितिन दादू, अनिल कुमार गुप्ता, राजीव सिंघल, राजीव मित्तल, मनोज अग्रवाल, ललित गोयल, लोकेंद्र नाथ अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, गणेश चंद मित्तल, दीपक गर्ग, शिव कुमार गोयल, विनय कुमार गर्ग, सीए राकेश सिंघल, आर.ए. गर्ग, राकेश गोयल सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल थे।
इस भव्य आयोजन ने न केवल अग्रवाल समाज में आपसी एकता और संस्कृति के प्रति गौरव को प्रदर्शित किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।



