राजनगर एक्सटेंशन में अजनारा इंटिग्रिटी और एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स के सहयोग से भव्य सामूहिक छठ पूजा का आयोजन

गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन स्थित संकल्प सिद्धि स्थल पर इस वर्ष छठ पूजा समिति, राजनगर एक्सटेंशन के तत्वावधान में अजनारा इंटिग्रिटी और एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स सोसायटी के सहयोग से भव्य सामूहिक छठ पूजा का आयोजन किया गया।
सूर्य उपासना और लोक आस्था के इस पर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवारों ने हिस्सा लिया। संकल्प सिद्धि स्थल को दीपों, फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर आस्था और श्रद्धा से आलोकित दिखाई दिया। पूजा के दौरान व्रती महिलाओं ने परंपरागत गीतों के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर छठ पूजा समिति से कैप्टन गोपाल सिंह, राजीव झा, सतेंद्र श्रीवास्तव, निधि विश्वकर्मा के साथ-साथ पूर्व पार्षद संजीव त्यागी, दीपांशु मित्तल, नीतिका शुक्ला, शंकर सिंह, बिंदु शेखर झा, पार्षद सुमन लता पाल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम में स्वच्छता, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। समिति सदस्यों ने बताया कि आने वाले वर्षों में इसे और व्यापक स्वरूप देने की योजना है ताकि राजनगर एक्सटेंशन और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु एक साथ इस पवित्र पर्व का आनंद उठा सकें।



