राजनगर एक्सटेंशन में अखंड विशाल माँ बगलामुखी महायज्ञ का भव्य आयोजन संपन्न

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में अखंड विशाल माँ बगलामुखी महायज्ञ का पाँचवाँ तीन दिवसीय भव्य आयोजन रविवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अद्वितीय महायज्ञ में 36 लाख आहुतियाँ आचार्य सूर्यांश जी के संरक्षण में संपन्न करवाई गईं। इस पावन अवसर पर भारतवर्ष को विश्वगुरु और हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया।
इस महायज्ञ का आयोजन स्वामी दीपांकर जी महाराज के आशीर्वाद से, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के पावन सानिध्य में तथा सूर्यांश जी महाराज के अथक प्रयासों और केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह के संरक्षण में भव्यता से सम्पन्न हुआ। यज्ञ का संकल्प प्रवीण भैया जी ने लिया, जिन्होंने गौ-गंगा की रक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छ जल–स्वच्छ वायु, तथा भारत ही नहीं बल्कि विश्व के प्रत्येक नागरिक के कल्याण की कामना की।
प्रवीण भैया जी गाजियाबाद के एक प्रमुख समाजसेवी हैं जिन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने हरनंदी (हिंडन) नदी की स्वच्छता के लिए वर्षों से लगातार प्रयास किए, जिसके परिणामस्वरूप आज यह नदी पुनः स्वच्छता की राह पर अग्रसर है।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी दीपांकर जी महाराज, नंदग्राम पार्षद वीरेंद्र त्यागी जी, राजनगर एक्सटेंशन पार्षद सुमनलता पाल जी, आर.के. झा जी सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
संयोजक मंडल में श्री प्रवीण भैया जी के साथ बृजेश राणा जी, दिनेश चौहान जी, तेजवीर त्यागी जी, कमल खटाना जी, मोहन लालराजनगर गुप्ता जी, सचिन त्यागी जी, प्रिंस चौधरी जी, राजा वर्मा जी, संजीव चौधरी जी, अजय शर्मा जी, जगमोहन चौधरी जी, सिद्धार्थ सिंह जी, भूपेंद्र त्यागी जी एवं कुलदीप जी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
प्रवीण भैया जी ने कहा कि आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार और भी भव्य पैमाने पर यज्ञों का आयोजन किया जाएगा, ताकि समाज में धर्म, संस्कृति और जनकल्याण का संदेश और अधिक व्यापक रूप से प्रसारित हो सके।



