बारात से लौटते समय भीषण सड़क हादसा, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

परीक्षितगढ़ : गुरुवार देर रात परीक्षितगढ़–मवाना मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही दो कारें आगे चल रहे डीजे गानों वाले ट्रक से टकरा गईं, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मेरठ मेडिकल कॉलेज और पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे का क्रम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहादुरपुर गांव से गढ़ क्षेत्र के लिए बारात गई थी। लौटते समय रात लगभग 12 बजे ग्राम रामनगर के पास यह हादसा हुआ। दोनों कारें मवाना की ओर से आ रहे गानों के ट्रक के पीछे अचानक जा भिड़ीं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कारों के आगे के हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए।
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव प्रयास शुरू किए। हादसे के कारण दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही परीक्षितगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कोतवाल सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने टीम के साथ जाम खुलवाकर यातायात को बहाल कराया और घायलों को अस्पताल भेजने में सहयोग किया।
घायलों की पहचान
स्थानीय निवासी अशोक सुदेश सिंह सिरोही के अनुसार, घायल सभी बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं। इनमें शामिल हैं—
- अब्दुल्ला (ड्राइवर), रिजवान, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, नीरज, दीपांशु, नीतीश, गौरव, रोहित
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कई घायलों की हालत नाजुक है और उन्हें आइसीयू में उपचार दिया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने से कारें नियंत्रण खो बैठीं और ट्रक से जा भिड़ीं। गांव और आसपास के क्षेत्र में इस हादसे को लेकर शोक व चिंता का माहौल है।


