पूर्वायन चटर्जी के सितार वादन से गूंजेगी भगत ज्वेलर्स की सांस्कृतिक संध्या – भारतीय शास्त्रीय संगीत की होगी भव्य प्रस्तुति

मेरठ। शहर के प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान भगत ज्वेलर्स की बहुप्रतीक्षित वार्षिक सांस्कृतिक संध्या इस बार एक बार फिर संगीत और कला के रंगों से शहर को आलोकित करने जा रही है। यह भव्य आयोजन आगामी 8 नवंबर (शनिवार) को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में संपन्न होगा।
कोरोना महामारी के कारण तीन वर्षों से विराम के बाद यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम अब अपने मूल रूप में लौट रहा है। संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय आकाश मांगलिक की प्रेरणा और विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष आयोजन को नई ऊर्जा और भव्यता के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस संध्या की विशेष आकर्षण होंगे विश्वविख्यात सितार वादक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कलाकार श्री पूर्वायन चटर्जी, जो अपने वाद्यवृंद के साथ प्रस्तुति देंगे। भारतीय शास्त्रीय संगीत की विश्व-स्तरीय पहचान बन चुके श्री चटर्जी ने अब तक उस्ताद जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, हर्बी हैनकॉक, बेला फ्लेक जैसे कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ सहयोग किया है।
हाल ही में अमेज़न प्राइम की लोकप्रिय श्रृंखला ‘बंदिश बैंडिट्स – सीजन 2’ में उनका संगीतबद्ध ट्रैक ‘गरज गरज (रॉक संस्करण)’ संगीत प्रेमियों के बीच विशेष रूप से चर्चित हुआ है।
आयोजकों का कहना है कि यह सांस्कृतिक संध्या न केवल मेरठ की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी, बल्कि शहर के संगीतप्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगी।
इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आलोक मांगलिक, ऋतु मांगलिक, अपार मांगलिक, आश्रय मांगलिक, श्रीकांत अस्थाना, मनोज बाटला और अभिलाष गुप्ता उपस्थित रहे।
भगत ज्वेलर्स की यह परंपरा सदैव से शहर की सांस्कृतिक पहचान और कला संरक्षण की दिशा में प्रेरक भूमिका निभाती रही है और इस वर्ष की यह संध्या भी उसी विरासत को नए स्वरूप में आगे बढ़ाने का प्रतीक होगी।



