न्यू गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के सामने दिनदहाड़े गुंडागर्दी

- पुलिस कमिश्नर कार्यालय से 500 मीटर दूर झुग्गियों पर हमला, वीडियो वायरल
गाजियाबाद।
न्यू गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर दबंगों की खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ झुग्गियों पर धावा बोल दिया और गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए। दिनदहाड़े हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उपद्रवी बेखौफ होकर झुग्गियों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पूरी घटना की शुरुआत एक मामूली हादसे से हुई। एक स्कूटी सवार युवक की सड़क पर चल रहे बच्चे से टक्कर हो गई थी। इसी बात को लेकर झुग्गियों में रहने वाले लोगों और युवक के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन युवक गुस्से में धमकी देकर वहां से चला गया।



कुछ ही देर बाद युवक 10–12 अन्य युवकों के साथ वापस लौटा। सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे। आरोप है कि हमलावरों ने झुग्गियों में घुसकर महिलाओं और बच्चों को डराया-धमकाया तथा घरों में रखा सामान बाहर फेंक दिया। बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान को बुरी तरह तोड़-फोड़ कर तहस-नहस कर दिया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद काफी समय तक पुलिस की कोई मौजूदगी नजर नहीं आई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया। कविनगर सर्किल के एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था, गरीबों की सुरक्षा और पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

