दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण का असर: गाजियाबाद में नर्सरी से 5वीं तक सभी स्कूल ऑनलाइन, बच्चों की सेहत को लेकर प्रशासन सतर्क
गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और स्मॉग के गंभीर स्तर को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में संचालित किए जाएंगे। यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त तथा सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त रिपोर्ट में यह स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि बढ़ते प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। धुएं और स्मॉग के संपर्क में आने से बच्चों में खांसी, सांस संबंधी दिक्कतें, आंखों में जलन और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। इसी के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियातन यह निर्णय लिया है।
इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों को भी छोटे बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि बच्चों का बाहर निकलना न्यूनतम रखा जा सके।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को बेहद आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकालें और प्रदूषण से बचाव के सभी उपाय अपनाएं।
प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रशासन का कहना है कि हालात सामान्य होते ही स्कूल फिर से ऑफलाइन मोड में संचालित किए जाएंगे।


