दिनदहाड़े एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

गाजियाबाद (लोनी):
लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में सोमवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। भारतीय वायुसेना से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए असिस्टेंट वारंट ऑफिसर योगेश कुमार की दिल्ली–सहारनपुर रोड पर बदमाशों ने बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक विहार कॉलोनी निवासी योगेश कुमार किसी निजी काम से घर से निकले थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और पिस्टल सिर से सटाकर गोली मार दी। अचानक हुई इस वारदात से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे।


घटना की सूचना मिलते ही लोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
बताया जा रहा है कि योगेश कुमार कुछ ही महीने पहले भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए थे। दिनदहाड़े एक पूर्व सैनिक की इस तरह हत्या से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते नजर आए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

