त्योहारों को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट, पुलिस आयुक्त ने ट्रांस हिण्डन जोन में की पैदल गश्त

गाजियाबाद। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बुधवार को पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने ट्रांस हिण्डन जोन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों और पुलिस बल के साथ पैदल गश्त निकाली। गश्त परशुराम चौक से शुरू होकर अटल चौक होते हुए अग्रसेन चौक तक की गई। इस दौरान डीसीपी, एसीपी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
त्योहारी सीज़न में लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की प्रभावी मौजूदगी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉड को पूरी तरह सक्रिय रहने के आदेश दिए गए हैं।
आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सड़कों पर भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति न बने, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ लगातार समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया जाए।
गश्त के दौरान पुलिस आयुक्त ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से संवाद भी किया और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे।



