डीपीएसजी मेरठ रोड के विद्यार्थियों की बड़ी उपलब्धि – नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल


गाजियाबाद : दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद (मेरठ रोड) के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित तीसरी नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप में डीपीएसजी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर–12 श्रेणी में तृतीय स्थान (ब्रॉन्ज मेडल) प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 41 विद्यालयों ने भाग लिया था।
विजेता टीम में शामिल थे —
- विवान वरुण (कक्षा 6K)
- वेदिका सप्रा (कक्षा 3D)
- समर्थ मित्तल (कक्षा 6F)
- अद्विक मित्तल (कक्षा 5D)
इन युवा प्रतिभाओं ने न केवल टीम श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी अपने खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया। टीम के प्रमुख सदस्य विवान वरुण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बोर्ड प्राइज से सम्मानित किया गया — यह पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने अपने बोर्ड पर सर्वाधिक जीत दर्ज की हो।

विद्यालय की प्राचार्या प्रीति वासन ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा,
“यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। हमें गर्व है कि डीपीएसजी के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से स्कूल और शहर का नाम ऊँचा कर रहे हैं।”
टीम के कोच अभिमन्यु पोद्दार ने कहा कि विद्यार्थियों ने कठिन प्रतिस्पर्धा में शांत चित्त और रणनीतिक सोच के साथ खेल दिखाया, जो किसी भी खिलाड़ी की असली ताकत होती है।
इस उल्लेखनीय सफलता के बाद अब डीपीएसजी मेरठ रोड के ये विजेता खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय चेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे , जो विद्यालय और शहर दोनों के लिए गौरव का विषय है।
विद्यालय परिवार ने विजेता विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।



