डीपीएसजी मेरठ रोड के छात्रों ने राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में मारी बुल्सआई, अर्जुन त्यागी को रजत पदक

गाज़ियाबाद, 22 अक्टूबर। डीपीएसजी मेरठ रोड के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, गाज़ियाबाद में आयोजित 25वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश राज्य राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी।
10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अर्जुन त्यागी (कक्षा 10-B) ने व्यक्तिगत श्रेणी में रजत पदक हासिल किया, जबकि टीम श्रेणी में भी डीपीएसजी मेरठ रोड ने रजत पदक जीतकर अपनी सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम में शामिल छात्राएँ आद्या सिंह (कक्षा 8-E), देबांजना पॉल (कक्षा 9-D) और हंसिका जावला (कक्षा 11-A3) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की सराहना बटोरी।
विद्यालय की प्राचार्या सुश्री प्रीति वासन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की खेल संस्कृति और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से कोच श्री मुकुल चौधरी के मार्गदर्शन की सराहना की, जिनके निर्देशन में छात्रों ने यह सफलता प्राप्त की।
विद्यालय परिवार ने इन युवा निशानेबाज़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे गाज़ियाबाद जिले के लिए गौरव का क्षण है।



