डीपीएसजी मेरठ रोड का गौरवपूर्ण क्षण! आईबीडीपी छात्रों ने बैंडी नेशनल चैम्पियनशिप में जीता रजत पदक, ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ के लिए चयन

गाज़ियाबाद। डीपीएसजी मेरठ रोड ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। विद्यालय के प्रतिभाशाली आईबीडीपी छात्र कुनाल सिंह (डीपी-1) और तरंग गुप्ता (डीपी-2) ने 7वें बैंडी नेशनल चैम्पियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 श्रेणी में रजत पदक जीतकर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है।
यह प्रतियोगिता 8 और 9 नवंबर को हिमाद्रि आइस रिंक, देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित की गई थी, जिसका आयोजन बैंडी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। दोनों छात्रों ने अपनी टीम के साथ शानदार तालमेल और कौशल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
उनकी यह उपलब्धि यहीं तक सीमित नहीं है — उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दोनों खिलाड़ियों का चयन अब प्रतिष्ठित ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ के लिए भी हो गया है, जो देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में से एक है। यह चयन उनकी मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति वासन ने छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को आगे भी नई ऊंचाइयाँ छूने का आशीर्वाद दिया।
आईबीडीपी कोऑर्डिनेटर प्रशांत कुमार ने भी छात्रों की कड़ी मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कोच अविनाश कुमार ने टीम को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए लगातार प्रेरित किया, जिसकी बदौलत छात्र इतने बड़े मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।
डीपीएसजी मेरठ रोड परिवार इन दोनों उभरते खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व महसूस करता है और विश्वास व्यक्त करता है कि वे आने वाले खेल आयोजनों में भी विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।

