डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025: जूडो में डीएवी मेरठ के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

हरिद्वार में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 में डीएवी मेरठ के खिलाड़ियों ने जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता 6 से 8 जनवरी 2026 तक हरिद्वार में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बॉयज श्रेणियों के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें देश के 23 राज्यों से लगभग 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बीच डीएवी मेरठ के जूडो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रभावशाली परिचय दिया।
डीएवी मेरठ के खेल विभाग के प्रशिक्षक श्री शिवम पटेल के मार्गदर्शन में अंडर-17 (90 किग्रा वर्ग) में अध्ययन चौधरी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं अंडर-19 (55 किग्रा वर्ग) में यश त्यागी ने भी कांस्य पदक जीतकर डीएवी मेरठ का परचम राष्ट्रीय मंच पर लहराया।

इस उपलब्धि पर डीएवी स्कूल, यूपी ज़ोन-ए की क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अल्पना शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके सतत अभ्यास और समर्पण की सराहना की।
विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया कि यह सफलता आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगी।


