ग्लोबल रिदम” थीम के साथ धूमधाम से मना मदर्स प्राइड अकेडमी, वसुंधरा का वार्षिकोत्सव

गाजियाबाद।
मदर्स प्राइड अकेडमी, वसुंधरा का भव्य वार्षिक समारोह 27 दिसंबर 2025 को हिंदी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम “ग्लोबल रिदम” रही, जिसमें नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों की संस्कृति और लोकनृत्यों को रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से मंच पर जीवंत कर दिया। बच्चों की पारंपरिक वेशभूषा और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि अतुल गर्ग, सांसद (गाजियाबाद) रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रतिभा शर्मा, पार्षद वसुंधरा तथा एना त्यागी, मिसेज़ वर्ल्ड इंटरनेशनल (चतुर्थ रनर-अप) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने विश्व के विभिन्न देशों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की। विशेष आकर्षण के रूप में “ऑपरेशन सिंदूर” के शहीदों को समर्पित एक भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति शिक्षकों द्वारा दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया। वहीं, बच्चों ने अपने माता-पिता के प्रति स्नेह और कृतज्ञता को एक संवेदनशील प्रस्तुति के माध्यम से व्यक्त किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
समारोह की सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक बी.के. त्यागी, आदेश त्यागी, डायरेक्टर अभय त्यागी एवं प्रधानाचार्य गौरी गुप्ता ने मुख्य अतिथियों और आमंत्रित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता देवेन्द्र राय, वरिष्ठ संवाददाता मनीष त्यागी सहित कुलदीप त्यागी, प्रवीण त्यागी एवं राजपाल सिंह भी उपस्थित रहे।
आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य गौरी गुप्ता ने कहा कि मदर्स प्राइड अकेडमी, वसुंधरा की यह उपलब्धि विद्यालय परिवार—माता-पिता, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों—के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने सभी सहयोगियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समापन पर दर्शकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और सांस्कृतिक प्रस्तुति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

