गुलदार समस्या पर वन विभाग और मरीचिका फिल्म प्रोडक्शन का जागरूकता अभियान

चांदपुर।
ज़िले में लंबे समय से मानव और गुलदार के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए वन विभाग लगातार समाधान और जागरूकता के प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में वन विभाग ने मरीचिका फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से अतिप्रभावित गांवों में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को गुलदार से बचाव, सतर्कता और समाधान की जानकारी दी गई।
इस अभियान का नेतृत्व वन विभाग के डीएफओ जय सिंह कुशवाह और एसडीओ ज्ञान सिंह ने किया। कार्यक्रम चांदपुर रेंज के ग्राम लाडूपुरा और नाईपुरा में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मरीचिका फिल्म प्रोडक्शन के निदेशक अभिकान्त राजपूत के लेखन और शान मोहम्मद के निर्देशन में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में कलाकार के.के. पीपल, अमित मिश्रा और सफल शर्मा ने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से गुलदार समस्या को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। नाटक के जरिए ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि सावधानी, सामूहिक सतर्कता और वन विभाग के निर्देशों का पालन कर इस समस्या के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
इस आयोजन में चांदपुर रेंज के रेंजर दुष्यन्त सिंह का विशेष सहयोग रहा। एसडीओ ज्ञान सिंह ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम किया जा सके और समस्या का शीघ्र व स्थायी समाधान निकाला जा सके।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम उन्हें न केवल जानकारी देते हैं, बल्कि भय को कम कर व्यवहारिक समाधान अपनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।


