गाजियाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला हत्याकांड

- एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता की सुपारी देकर बेटों ने कराई हत्या, 5 लाख में रची गई साजिश
गाजियाबाद।
गाजियाबाद से रिश्तों को झकझोर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एयरफोर्स से रिटायर्ड योगेश कुमार की हत्या किसी बाहरी दुश्मन ने नहीं, बल्कि उनके ही बेटों ने सुपारी देकर कराई। पुलिस जांच में सामने आए खुलासों ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
घटना 26 दिसंबर 2025 की है, जब लोनी थाना क्षेत्र में योगेश कुमार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में मामला अज्ञात हमलावरों से जुड़ा माना जा रहा था, लेकिन गहन छानबीन में साजिश की परतें खुलती चली गईं।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य शूटर अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर अवैध तमंचा, कारतूस, लोहे का पाइप और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि योगेश कुमार अपने रिटायरमेंट के पैसों को महिला मित्रों पर खर्च कर रहे थे और परिवार पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर घर में लंबे समय से तनाव चल रहा था।


मृतक योगेश कुमार
पुलिस के अनुसार, इसी रंजिश में मृतक के बेटों नितेश और गुड्डू ने अपने ही पिता की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी। इस साजिश में पड़ोसी अरविंद कुमार के साथ उसका बहनोई नवीन कुमार, जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है, भी शामिल बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ, ताकि किसी को शक न हो।
फिलहाल मुख्य आरोपी अरविंद कुमार को जेल भेज दिया गया है, जबकि नितेश, गुड्डू और अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर पारिवारिक संबंधों में बढ़ते तनाव, लालच और अपराध की भयावह परिणति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

