गाजियाबाद में दीपावली के दौरान 48 जगह लगी आग, फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

गाजियाबाद, 21 अक्टूबर। दीपावली के उत्सव के बीच गाजियाबाद में रविवार रात से सोमवार सुबह तक विभिन्न स्थानों पर आग लगने की कुल 48 घटनाएँ दर्ज की गईं। फायर सर्विस विभाग ने सभी कॉल्स पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए अल्प समय में घटनास्थलों पर पहुँचकर आग पर नियंत्रण पाया। राहत की बात यह रही कि किसी भी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लेकर 21 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक मिली 48 फायर कॉल्स में —
- फ्लैट और मकानों में 14,
- दुकान और शोरूम में 7,
- वाहनों में 3,
- फैक्ट्री/गोदाम में 5,
- कूड़े-कबाड़ में 15,
- मीटर/ट्रांसफार्मर/वॉटर कूलर में 2,
- तथा अन्य श्रेणी की 2 घटनाएँ शामिल थीं।


फायर सर्विस की टीमों ने सभी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और आसपास की इमारतों को सुरक्षित बचाया। विभाग द्वारा शहर के 14 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पहले से ही फायर टेंडर तैनात किए गए थे, जिसके चलते रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला।
मुख्य रूप से जिन स्थानों पर आग लगी, उनमें मोहन नगर साहिबाबाद स्थित अजंता कंपाउंड की फैक्ट्री, कोतवाली क्षेत्र के नंदग्राम स्थित पन्नी के गोदाम, और संजय नगर में दुकानों के बाहर खड़ी करीब छह बाइक और स्कूटी शामिल हैं, जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली जैसे त्योहारी अवसरों पर पटाखों, बिजली की सजावट और अनदेखी सुरक्षा उपायों के चलते आग की घटनाएँ अधिक होती हैं। इस बार विभाग ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए अतिरिक्त गाड़ियों और फायरमैन की तैनाती की थी, जिसके चलते सभी स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो सकी।
फायर सर्विस गाजियाबाद की त्वरित कार्रवाई और समर्पण के चलते बड़ी संख्या में संपत्ति और जान-माल के नुकसान को टाला जा सका। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें, खुले में पटाखे न फोड़ें और विद्युत उपकरणों को सावधानी से प्रयोग करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।



