गाजियाबाद में गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक ट्रस्ट का भव्य आयोजन

गाजियाबाद।
समाजसेवा और सनातन संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 23 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। इस पावन आयोजन की पूर्व संध्या पर 19 जनवरी 2026 को भव्य कलश यात्रा एवं तीन दिवसीय गौ कथा का शुभारंभ किया जाएगा।
ट्रस्ट के अनुसार, कलश यात्रा सेक्टर-23 स्थित बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गौशाला कार्यालय एल-325 के सामने स्थित पार्क में संपन्न होगी। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालुओं की सहभागिता रहने की संभावना है। कलश यात्रा के उपरांत उसी स्थान पर तीन दिवसीय गौ कथा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को दिव्य गौ कथा सुनने का सौभाग्य मंजू भारद्वाज (श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर) के श्रीमुख से प्राप्त होगा। कथा के माध्यम से गौ माता की महिमा, भारतीय संस्कृति, सेवा, संस्कार और सामाजिक एकता का संदेश दिया जाएगा।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल सामूहिक विवाह कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सहयोग, गौ सेवा और सनातन संस्कारों की पुनर्स्थापना का एक पवित्र प्रयास है। उन्होंने कहा कि चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह में अनेक कन्याओं का विवाह विधि-विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों और समाजसेवियों की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां तय की गईं। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, डॉ संजीव शर्मा, संरक्षक संजीव चौधरी, मूलचंद शर्मा, संगठन प्रभारी राजेंद्र चौधरी, महासचिव झम्मन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभात शर्मा, आचार्य यू. एन. वत्स, पार्षद उमेश नगर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त प्रेमचंद गुप्ता, तरुण शर्मा, सतपाल दीवान, झुम्मन चौधरी, जसवीर तेवतिया, किरणपाल तेवतिया, कुंजलता कौशिक, कौशल शर्मा, चमन लाल, पवन भारद्वाज, अरुण राणा, मोहन सिंह रावत, अमरजीत शर्मा, नानक चंद शर्मा, अशोक चांदीवाल, हरीश शर्मा, बृजमोहन शर्मा, अनिल कौशिक, अश्वनी शर्मा एवं शिवेश अवस्थी सहित अनेक समाजसेवी भी मौजूद रहे।
गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक ट्रस्ट ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों, मातृशक्ति, युवाओं और समाजसेवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन आयोजन को सफल बनाएं।



