कायस्थ महासम्मेलन की तैयारी तेज़, 20 प्रांतों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

गाज़ियाबाद :गाज़ियाबाद चित्रांश महासभा की बैठक शुक्रवार को नंदग्राम में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी कायस्थ महासम्मेलन एवं चित्रांश संसद की तैयारियों को अंतिम रूप देना रहा। यह भव्य आयोजन 14 सितंबर को लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में होगा।
महासभा के अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस महासम्मेलन में 20 प्रांतों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
सम्मेलन में चित्रगुप्त स्तुति के अलावा संस्कृत व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जो प्रतिभागियों के लिए मुख्य आकर्षण रहेंगे। बैठक में संयोजक राजीव कांत, उपाध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, सचिव प्रभाकर श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सम्मेलन का उद्देश्य कायस्थ समाज की एकजुटता, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण और समाज के उत्थान हेतु नई दिशा तय करना है।