करवा चौथ पर वंचित बेटियों को सशक्त बनाने की सेवा भारती की विशेष अपील
गाजियाबाद। करवा चौथ के पावन अवसर पर सेवा भारती, महानगर गाजियाबाद ने समाज के समक्ष एक विशेष और प्रेरणादायी अपील रखी है। संस्था वंचित परिवारों की बेटियों को मेहंदी कला का प्रशिक्षण देकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर कार्य के अवसर उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास कर रही है। इसका उद्देश्य इन बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है।
सेवा भारती ने सभी सुहागिन बहनों से अनुरोध किया है कि इस करवा चौथ पर मेहंदी लगवाने के लिए इन प्रशिक्षित बेटियों को प्राथमिकता दें। संस्था का मानना है कि यह छोटी सी पहल इन बेटियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। इससे न केवल उनके परिवारों में आर्थिक संबल पहुंचेगा, बल्कि इस दीपावली उनके घरों में भी खुशियों के दीप जल उठेंगे।
संस्था की ओर से कहा गया है कि इस पहल में भागीदारी करने से सुहागिन बहनों को किसी जरूरतमंद परिवार का सच्चा आशीर्वाद प्राप्त होगा, जो उनके दांपत्य जीवन में सुख और समृद्धि का संचार करेगा।
सेवा भारती ने समाज से सहयोग और सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि एक छोटी सी पहल किसी बेटी के भविष्य को संवार सकती है। अधिक जानकारी या सहयोग के लिए इच्छुक लोग संस्था से संपर्क कर सकते हैं।
सेवा भारती, महानगर गाजियाबाद के मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में प्रेम, सहयोग और एकता का संदेश फैलाने का भी अवसर है।



