ऑनलाइन गेमिंग में डूबा सेना से भगोड़ा जवान बना चोर, मेरठ में गिरफ्तार – लाखों की नकदी व जेवर बरामद

मेरठ । ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक जवान को अपराध की दुनिया में धकेल दिया। सेना से भगोड़ा घोषित यह जवान अब चोरी के मामलों में सलाखों के पीछे है। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है, जो पहले भारतीय सेना में कार्यरत था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹5,74,100 नकद, सोने-चांदी के जेवरात, एक हुंडई वरना कार (JK 02CK 0530), दो मोबाइल फोन (रेडमी और आईफोन) तथा एक फॉसिल घड़ी बरामद की है।
आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र रमेश चंद, निवासी ग्राम धांका, थाना नसोरा, जिला राजौरी (जम्मू-कश्मीर), उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है।
थाना सदर बाजार में दर्ज मुकदमा संख्या 266/2025 और 189/2025 के तहत जांच चल रही थी। इन मामलों में मेजर निशिथ पालीवाल और लेफ्टिनेंट कर्नल रणदीप मलिक ने अपने आवासों से सोना, डायमंड, नकदी और अन्य दस्तावेज चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (सिटी) और क्षेत्राधिकारी कैन्ट के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने गहन जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि राजेश वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था, लेकिन 2023 में भगोड़ा घोषित कर दिया गया। वह ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंस गया था और लगातार बढ़ते कर्ज के चलते अपराध की राह पर उतर गया। उस पर अंबाला पुलिस द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित था।
बरामदगी के बाद मामले में धारा 317(2) बीएनएस 2023 भी जोड़ी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, घर में सेंधमारी और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने सदर बाजार पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की।



