इंदिरापुरम के OYO होटल में युवक ने की आत्महत्या, कमरे में शराब और लैपटॉप,फोन बरामद

गाज़ियाबाद : इंदिरापुरम क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 27 वर्षीय युवक होटल के कमरे में मृत अवस्था में लटका हुआ पाया गया। युवक मेरठ जिले का रहने वाला था और नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।
घटना इंदिरापुरम के शक्ति खंड-3 स्थित वन मॉल के OYO होटल की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रजत प्रताप सिंह भाटी के रूप में हुई है, जो मेरठ जिले का निवासी था और नोएडा की एक निजी कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था।



आज सुबह करीब 8 बजे होटल के कमरे नंबर 203 में उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। होटल स्टाफ के अनुसार, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी देर तक रजत बाहर नहीं निकला तो कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह मृत अवस्था में पाया गया।
कमरे से पुलिस को लैपटॉप,फोन, और शराब की एक बोतल मिली है। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि भी था होटल प्रबंधन ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी घटना के बाद से ही पीड़ित परिजनों रो रोकर बुरा हाल है परिवार में मातम छाया गया है।
सूचना मिलते ही इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं पर गहराई से पड़ताल की जा रही है।



